23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से मुक्ति, सफर होगा सुहाना

पटना: राजधानी में बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन को लेकर 260 सिटी बसों को संचालित किया जाना है. इन बसों को सड़क पर दौड़ने से शहर के लोगों को जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़े, साथ ही पब्लिक भी ट्रैफिक नियमों को पालन करे. इसके लिए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चौक-चौराहों पर ट्रैफिक […]

पटना: राजधानी में बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन को लेकर 260 सिटी बसों को संचालित किया जाना है. इन बसों को सड़क पर दौड़ने से शहर के लोगों को जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़े, साथ ही पब्लिक भी ट्रैफिक नियमों को पालन करे.

इसके लिए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिगनल लगाये जा रहे हैं. गृह विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में पिछले दिनों उच्च स्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें यातायात पुलिस के सहयोग से ट्रैफिक लाइन लगाने की योजना को धरातल पर उतारने का निर्णय लिया गया था. नगर आवास विकास विभाग ने इस योजना को पूरा करने की जिम्मेवारी बिहार अरबन इन्फ्रास्ट्रर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बुडको) को दिया. पटना यातायात पुलिस के सहयोग से बुडको 24.45 करोड़ की लागत से राजधानी और आसपास के इलाकों के 97 स्थानों पर ट्रैफिक सिगनल लगायेगा. इन स्थानों को चिह्न्ति कर लिया गया है. अगस्त के प्रथम सप्ताह में एजेंसी का चयन कर दिसंबर तक सिगनल लगाने का काम पूरा कर लिया जायेगा.

ऑटोमेटिक व फिक्स सिगनल
राजधानी के साथ ही दानापुर, गांधी सेतु, हाजीपुर और पटना सिटी में भी यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. कुल 72 स्थानों पर ऑटोमेटिक लाइट लगायी जायेगी, जो पिक और नन पिक आवर में ऑटो टाइमिंग फिक्स होगी. इसी तरह, 25 स्थानों पर फिक्स लाइट लगेगी, जिसकी टाइमिंग कंट्रोल रूम से फिक्स रहेगी. इसको लेकर कंट्रोल रूम में बनाया जायेगा. गौरतलब है कि जहां ट्रैफिक लाइट लगायी जायेगी, उन स्थानों की सूची यातायात अधीक्षक ने बुडको प्रशासन को उपलब्ध करायी है.

सब की अलग-अलग जिम्मेवारी
विदित है कि 11 जनवरी, 14 को हुई बैठक में ट्रैफिक लाइट को लेकर तीन तरह की व्यवस्था की गयी थी. बिजली बिल का भुगतान, मेंटेनेंस और संचालन शामिल हैं. इन तीनों के लिए अलग-अलग जिम्मेवारी तय की गयी है. इनमें ट्रैफिक लाइट लगने के तीन वर्षो तक मेंटेनेंस की जिम्मेवारी बुडको, ऑपरेशन की जिम्मेवारी यातायात पुलिस और बिजली बिल, रिपेयर व डैमेज कंट्रोल की जिम्मेवारी पटना नगर निगम को दी गयी है.

योजना को पूरा करने में कोई बाधा नहीं है. अगस्त माह में एजेंसी चयन कर काम शुरू कर दिया जायेगा. दिसंबर तक ट्रैफिक लाइट काम करना शुरू कर देगा.

अनुपम कुमार सुमन, एमडी, बुडको

यहां लगेगी ऑटोमेटिक लाइट
गांधी सेतु के पाया नंबर 16, 36, 46 व अंतिम छोड़ (हाजीपुर इंड), हाजीपुर के पासवान चौक, रामाशीष चौक, बुद्धमूर्ति, महुआ मोड़ व महुआ चौक, धनुकी मोड़ अप, जीरो माइल, मसौढ़ी मोड़, छोटी पहाड़ी ओवर ब्रिज के पश्चिम, दीदारगंज, गोपालपुर ओपी, भूतनाथ रोड मोड़, कांटी फैक्टरी मोड़, राजेंद्र नगर टर्मिनल, डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित गोलंबर, कंकड़बाग ऑटो स्टैंड, मैकडेवल गोलंबर, प्रेमचंद गोलंबर, दिनकर गोलंबर, मछुआ टोली चौक, ठाकुरबाड़ी चौक, नाला रोड मोड़, रामगुलाम चौक, बाकरगंज मोड़, जेपी गोलंबर, कारगिल चौक, कॉन्वेंट स्कूल मोड़, पीएमसीएच मोड़, इंजीनियरिंग कॉलेज मोड़, गायघाट, भट्टाचार्या चौक, डाकबंगला चौराहा, वोल्टास मोड़, आयकर गोलंबर, बोरिंग रोड क्रॉसिंग, हड़ताली मोड़, पुनाईचक न्यू सचिवालय, राजवंशी नगर मोड़, शेखपुरा मोड़, आशियाना मोड़, जगदेव पथ, सगुना मोड़, बेऊर मोड़, वाल्मी चौराहा, करबिगहिया स्टेशन, मीठापुर ओवर ब्रिज के पूरब, मीठापुर ओवर ब्रिज के पश्चिम, सिपारा गुमटी, सतमूर्ति गोलंबर, पटेल गोलंबर, अनिसाबाद मोड़, शहीद चौक, जीपीओ गोलंबर, स्टेशन गोलंबर, पश्चिम अदालतगंज, आर ब्लॉक चौराहा, मोहिनी मोड़, बोरिंग रोड चौराहा, कुर्जी मोड़, दीघा-आशियाना मोड़, रामनगरी मोड़, राजापुर पुल मोड़, गोलघर तिहरा, चिल्ड्रेन पार्क, तपस्या कॉम्प्लेक्स, एसके पुरी मोड़ और दानापुर बस स्टैंड.

यहां फिक्स लाइट
बिस्कोमान गोलंबर, धनुकी मोड़ डाउन, अगमकुआं थाना, कुम्हरार, मलाही पकड़ी, सिटी चौक, एसपी वर्मा मोड़, कोतवाली थाना, ललित भवन, आइपीएस मोड़, गोला रोड, दानापुर के आरा गोलंबर, दानापुर स्टेशन, दानापुर के मिलिट्री एरिया आउटर, दानापुर खगौल मोड़, न्यू बाइपास बस स्टैंड मोड़, दारोगा राय पथ के पंच मंदिर के समीप, चितकोहरा गोलंबर, टमटम स्टैंड, सर्किट हाउस, पानी टंकी मोड़, बुद्धा कॉलोनी थाना मोड़, पुलिस लाइन तिराहा, पाटलिपुत्र गोलंबर, राजेंद्र चौक, एयरपोर्ट उत्तरी गेट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें