नरकटियागंज : शिकारपुर थाने के महुअवा विशुनपुरवा गांव से दो महिला व बच्चे सहित आधा दर्जन लोगों को अगवा करने के मामले में मंगलवार रात महुआ गांव से पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया, परंतु ग्रामीणों ने बुधवार को कथित अपहृतों को थाने पहुंचा कर गिरफ्तार दोनों आरोपितों को छुड़ा लिया.
शिकारपुर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि महुअवा गांव के शेख एहसान, शेख समीम, रजीया खातून,कलीम खातून व उसके दो बच्चों को गांव के ही शेख अनवर, शेख हसनैन व शेख नबी आलम ने किया है.