पटना : एक सप्ताह से आसमान में बादल छा रहे हैं, लेकिन जम कर बारिश नहीं हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 25 तक राजधानी सहित पूरे सूबे में बारिश होने की संभावना नहीं है, लेकिन 26 से 31 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है.
मंगलवार की सुबह में हल्की बारिश होने से पटना के अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी आयी. अधिकतम तापमान 33.4 डि.से रेकॉर्ड किया गया. वहीं सुबह में नमी की मात्र 92 प्रतिशत व शाम में 76 प्रतिशत रेकॉर्ड की गयी. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि मॉनसून ट्रफ लाइन व कम दबाव का क्षेत्र छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है. इससे सूबे में मॉनसून कमजोर है.