सुरसंड : लड़की अपहरण मामले में सुलह करने का दवाब बनाने को लेकर थाना क्षेत्र के कुम्मा गांव में दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर दोनों गुटों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
एक गुट की जाहेदा खातुन द्वारा मोस्तकीम उर्फ मोस्ताक अंसारी, जाबिर अंसारी, रहमत अंसारी, दुलारे अंसारी, मुर्तुजा अंसारी व मोसिमा खातुन को आरोपित किया गया है. वहीं, दूसरे गुट की ओर से मोसिमा खातुन द्वारा लटू अंसारी, गुड्डू अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी व जाहेदा खातुन को आरोपित किया गया है. घटना गत 23 मई की बतायी गयी है.