पटना: इंटर साइंस के एक छात्र की कॉपी की स्क्रूटनी के बाद उसके कुल अंक स्टेट टॉपर से ज्यादा हो गये हैं. अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को इंटर साइंस की टॉपर लिस्ट बदलनी पड़ेगी.
महाबोधि कॉलेज, नालंदा के छात्र अभिनव सुमन (रॉल नंबर 10248, रॉल कोड 1217) को कुल 395 अंक आये थे, लेकिन स्क्रूटनी के बाद उसके अंक 432 हो गये. इंटर साइंस 2014 का वर्तमान टॉपर रवीश कुमार के 425 अंक से सात अंक अधिक है. स्क्रूटनी के बाद बढ़े हुए अंक के रिजल्ट को लेकर अभिनव सुमन बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद से सोमवार को मिला. उसने इंटर साइंस 2014 के टॉपर बनने का दावा किया है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की टॉप-10 मेरिट लिस्ट में भी अभिनव सुमन शामिल नहीं था. अब वह टॉपर बनने का दावा कर रहा है. इंटर साइंस का रिजल्ट 27 मई को निकाला गया था. बोर्ड ने टॉप टेन की टॉपर लिस्ट निकाली थी. इसमें 425 अंक के साथ डीएवी हाई स्कूल दानापुर कैंट, पटना का रवीश कुमार स्टेट टॉपर बना था. इसके बाद सेकेंड और थर्ड पोजिशन पर समस्तीपुर की अपराजिता और भोला साहनी को मिला था. बोर्ड के साइंस टॉप टेन लिस्ट 416 तक निकाला गया था. इस लिस्ट में भी अभिनव सुमन शामिल नहीं था. टॉप टेन की लिस्ट के काफी नीचे अभिनव सुमन के अंक थे.
केमेस्ट्री में कम अंक आने पर किया था आवेदन
अभिनव सुमन को फिजिक्स में 70 में 60 अंक और बायोलॉजी में 70 में 66 अंक आये थे, लेकिन केमेस्ट्री में 70 में उसे 21 अंक आये. केमेस्ट्री के लिए अभिनव ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन दिया. स्क्रूटनी के बाद उसके अंक 21 से 58 हो गये. इससे अभिनव सुमन को केमेस्ट्री में 37 अंक बढ़ गये. केमेस्ट्री में अंक बढ़ने से अभिनव सुमन के कुल 395 अंक से 432 अंक हो गया.
ऐसा मामला आया है. आवेदन के बाद उसकी कॉपी की स्क्रूटनी हुई. आज छात्र अपने अभिभावक के साथ मिलने आया था. लेकिन उस छात्र के कॉपी की एक बार और जांच होगी. अगर छात्र को सही में इतने अंक होंगे तो इंटर साइंस का टॉपर लिस्ट दुबारा निकाला जायेगा.
लालकेश्वर प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति