पटना : दहेज के लिए पत्नी से दरिंदगी दिखाने वाले पति श्याम प्रसाद व उसके परिजनों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. एफआइआर के चौबीस घंटे बाद भी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. घटना के बाद से श्याम प्रसाद की पत्नी आरती दहशत में है. उनका इलाज जारी है. हालांकि गुरुवार की रात महिला थाने की पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन आरोपित पकड़ में नहीं आये.
गोपालपुर थाने के अब्दुलाह चक गांव में मंगलवार की रात दो लाख दहेज नहीं देने को लेकर पति श्याम प्रसाद व परिजनों ने आरती के साथ हैवानियत की थी. उसे नंगा कर रॉड से पीटा गया और गुप्तांग में रॉड डाल दिया गया. पत्नी दर्द से कराहती रही, लेकिन वह नशे में उसे पीड़ा देता रहा. पत्नी आरती का आरोप है कि वह फांसी लगाने के लिए दबाव बना रहा था. इस कारण शरीर में कई जगह चोट के निशान हैं. गुरुवार को पत्नी ने महिला थाने में पति श्याम प्रसाद, सास लालती देवी व ससुर राम ईश्वर प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है.