मुजफ्फरपुर: पारू थाना क्षेत्र के रधुनाथपुर गांव में रिश्ते के भैंसुर ने अपनी विधवा भावज के साथ रेप का प्रयास किया. उसकी हरकत से विधवा को पड़ोसी के घर रात बितानी पड़ी. उसने पारू थाने में रिश्ते के भैंसुर आशुतोष शर्मा उर्फ सोनू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. गुरुवार को वह जनहित अधिवक्ता मंच के सचिव सुशील कुमार के साथ आइजी से मिल कर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की.
जानकारी के अनुसार, नेहा (काल्पनिक नाम) पारू थाने के रघुनाथपुर गांव की रहने वाली है. उसकी शादी 9 मार्च 2008 को हुई थी. शादी के तीन साल बाद उसके पति की मौत बीमारी से हो गयी. दो बच्चों की मां नेहा ससुराल में अपनी सास के साथ रहती है. बच्चे के भरण-पोषण के लिए वह गांव के ही एक स्कूल में पढ़ाती है. उसके ससुर रांची सचिवालय में कार्यरत है. नेहा का कहना था कि पति की मौत के बाद चचेरा भैंसुर आशुतोष उस पर गलत नजर रखने लगा. वह अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास करता था, जिसका उसने कई बार विरोध किया.
इस बात की शिकायत उसने आरोपित की पत्नी से भी की. लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. तीन जुलाई को रात साढ़े नौ बजे के आसपास वह उसके कमरे में घुस कर जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा. उसके शोर मचाने पर बच्चे जग कर रोने लगे. इस पर उसने मेरे बड़े बेटे को उठा कर पटक दिया, जिससे उसके नाक से खून बहने लगा. सास बचाने पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. वह मुङो गरदन दबा कर जान से मारने की कोशिक की. वह किसी तरह भाग कर पड़ोसी के घर छिप कर रात बितायी. इधर, पारू थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कर अमित तिग्गा को अनुसंधानकर्ता बनाया है.