गोविंदगंज : पुलिस कस्टडी में झुलसी महिला की इलाज के दौरान सोमवार की देर रात मौत हो गयी. वह मलाही थाने क्षेत्र के बड़हरवा गांव के अनिल प्रसाद की पत्नी क्रांति देवी थी. वह फरवरी माह में पुत्र की हत्या के आरोप में पुलिस कस्टडी में शरीर में आग लगा ली थी, जिसका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा था.
क्रांति का प्रेम-प्रसंग पड़ोसी सोनू कुमार के साथ था, उसकी करतूत को पुत्र अमन ने देख लिया था. अवैध संबंध का खुलासा होने के भय से उन्होंने प्रेमी के साथ मिलकर पुत्र की बेरहमी से हत्या कर शव को ठिकाने लगा दी थी, जिसका शव पहाड़पुर थाने क्षेत्र के सोनवल नहर के किनारे से पुलिस ने बरामद किया था. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.