शव को पोस्टमार्टम के िलए भेजा
Advertisement
दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबा कर हत्या
शव को पोस्टमार्टम के िलए भेजा सीतामढ़ी : डुमरा नगर पंचायत के कैलाशपुरी मोहल्ले में सोमवार की रात दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका अंशु कुमारी(24) के पिता मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के बरकुरवा गांव निवासी दिनेश झा की […]
सीतामढ़ी : डुमरा नगर पंचायत के कैलाशपुरी मोहल्ले में सोमवार की रात दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है.
मृतका अंशु कुमारी(24) के पिता मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के बरकुरवा गांव निवासी दिनेश झा की सूचना पर डुमरा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के पिता के बयान पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें मृतका के पति प्रशांत झा, ससुर शुभेश्वर झा, सास मीरा देवी, देवर धीरज कुमार, काशी मिश्रा, ननद बबीता देवी को आरोपित किया है.
प्राथमिकी के अनुसार, दिनेश झा ने अपनी पुत्री अंशु कुमारी की शादी 18 फरवरी 2018 को हिंदू रीति-रिवाज से रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रूपौली गांव निवासी शुभेश्वर झा के पुत्र प्रशांत झा से हुई थी. शादी के बाद दहेज में पांच लाख रुपया, एलइडी टीवी व वाशिंग मशीन की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोग अंशु को काफी प्रताड़ित कर रहे थे. थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement