पटना : प्रदेश में हुई तेज आंधी और बारिश का असर सब्जियों के दाम पर दिखने लगा है.आलू समेत हरी सब्जियों के भाव दोगुने तक बढ़ गये हैं. 10 दिनों में बैंगन 24 रुपये से बढ़ कर 40 से 42 रुपये किलो हो गया है. इसी प्रकार टमाटर 30 रुपये से बढ़ कर 40 रुपये हो गया. करैला 16 से बढ़ कर 22 से 30 रुपये हो गया है. परवल 16 से बढ़ कर 24-26 रुपये प्रति किलो हो गया है. धनिया पत्ती 10 दिन पहले जो 160 रुपये किलो बिक रही थी, वह अब 200 रुपये किलो मिल रही है.
क्यों हुआ महंगा
तेज आंधी-बारिश और फिर तेज धूप से पैदावार घट गयी है. बाकरपुर, सोनपुर के किसानों की मानें, फिर अगर तेज बारिश हो गयी, तो सब्जियां और महंगी हो जायेंगी. अंटा घाट के थोक व्यापारी बालेश्वर राय व मीठापुर मंडी के थोक व्यापारी संजय कुमार ने बताया कि अब आवक घट गयी है.
एसोचैम ने कहा
वित्तवर्ष (2014-15) के पहले तीन महीनों में रसोई का बजट बढ़ा है. ऐसा मुख्य रूप से सब्जियों की कीमतों में इजाफे से हुआ है.एसोचैम के 33 बाजारों के अध्ययन के अनुसार औसतन खुदरा विक्रेता थोकबिक्री कीमतों से 48.8} महंगी दरों पर सब्जियां बेच
रहे हैं. एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने कहा कि यह विश्लेषण भारत के विभिन्न बाजारों में सब्जियों के थोकबिक्री मूल्य और खुदरा कीमतों पर आधारित है.