सासाराम : एनएच-दो पर दरिगांव थाना क्षेत्र के महरनिया के समीप रविवार को स्कॉर्पियो सवार सशस्त्र अपराधियों ने यूपी के गुड़ व्यवसायी अखिलेश कुमार से 3.57 लाख रुपये लूट लिये. घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत है. सासाराम के डीएसपी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यूपी के सैनी थाने के अजुआ रोड कौशांबी निवासी अखिलेश कार से यूपी लौट रहे थे.
इस बीच, अपराधियों ने महरनिया के पास स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर व्यवसायी की कार को रोक लिया और हथियार का भय दिखा कर 3.57 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये.