पटना: सरकारी सेवाओं में क लाकारों को तव्वजो मिलेगा. संस्कृतिकर्मियों के प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन के लिए सरकार अतिरिक्त राशि भी देगी. सरकार लोक कलाकार महेंद्र मिश्र, पंडित श्याम दास मिश्र, प्रह्वाद मिश्र, पंडित रामाश्रय झा व रामानंद तिवारी के नाम पर पुरस्कार शुरू करेगी. भोजपुरी समेत अन्य भाषा के गीतकार भी सम्मानित होंगे.
यह घोषणा शनिवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने क ी. वे संवाद कक्ष में कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के बिहार कला पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा, सूबे के संस्कृतिकर्मी बिहार का गौरव बढ़ायेंगे. कलाकारों को सम्मानित और प्रोत्साहित करने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. युवाओं से उन्होंने प्रदेश की कला-संस्कृति की पहचान करने और उसे आगे बढ़ाने की अपील की. कलाकारों से उन्होंने समाज के उत्थान और विकास में योगदान करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि कला-संस्कृति विभाग का बजट बढ़ाने में सरकार मदद करेगी. कला-संस्कृति विभाग हिंदी सहित सभी भाषाओं को समृद्ध करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा.