पटना : स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की नियुक्ति की उम्रसीमा 16 वर्ष बढ़ा दी है. शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी होगी. वर्तमान में डॉक्टरों की नियुक्ति की उम्रसीमा 37 वर्ष है,जो बढ़ कर 53 वर्ष हो जायेगी. राज्य में डॉक्टरों के आठ हजार से ज्यादा पद सृजित हैं और उनमें आधे से अधिक पद खाली हैं. नियुक्ति की उम्रसीमा में वृद्धि के बाद डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र शुरू नहीं होने की संभावना है.
आइएमए के प्रांतीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने इस निर्णय का स्वागत किया व कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में गुणवत्ता बनाये रखने के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति की उम्रसीमा बढ़ाना सराहनीय कदम है. भासा के महासचिव अजय कुमार ने भी राज्य सरकार के निर्णय का स्वागत किया है.