पटना : रिटायर्ड आइएएस अधिकारी वशीमुद्दीन अंजुम की पोती ताहिरा को अगवा करनेवाले चालक राजकुमार (नासरी, दानापुर) ने खुद के अपहरण होने का भी ड्रामा किया था. उसके साथियों ने श्री अंजुम को फोन कर यह बताया था कि उनलोगों ने ताहिरा के साथ ही राजकुमार का भी अपहरण कर लिया है.
बात की सत्यता की पुष्टि के लिए उनलोगों ने चालक से उनकी बात भी करायी थी. उसने अपनी स्थिति खराब होने की जानकारी देते हुए फिरौती की रकम को जल्द-से-जल्द देकर मुक्त कराने की गुहार लगायी थी. सूत्रों के अनुसार इसके पीछे चालक की यह मंशा थी कि वह फिरौती की रकम को वसूल ले और फिर से अपनी पुरानी जिंदगी में वापस लौट जाये. उसे पैसा भी मिल जाये और उस पर कोई शक भी न करे.
यह जानकारी देने के बाद वे लोग लगातार चालक के ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल फिरौती की रकम को मांगने के लिए करते रहे. लेकिन, पुलिस ने उनकी योजना फेल कर दी और बच्ची सकुशल मिल गयी. साथ ही पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया.