पटना : जेइइ मेन में सफल छात्र अब 27 जून तक 12वीं के क्वालिफाइंग मार्क्सशीट को अपलोड कर सकते है. कई स्टेट बोर्ड के रिजल्ट खराब होने या देरी से देने के कारण सीबीएसइ ने क्वालिफाइंग मार्क्सशीट भेजने की तिथि को बढ़ा कर 27 जून कर दिया है. इस तिथि के बढ़ने से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के उन तमाम छात्रों को काफी राहत मिलेगी, जिनके रिजल्ट अभी स्क्रूटनी में फंसे हुए है. सीबीएसइ की ओर से कहा गया है कि 12वीं के मार्क्स का कन्फर्मेशन अब 27 जून तक किया जा सकता है.
अगर छात्र कोई और जानकारी लेना चाहते है तो jeeboardmarks@gmail.com इमेल कर सकते है. बिहार के साथ बंगाल और ओड़िशा स्टेट बोर्ड का रिजल्ट भी खराब हो गया है. बिहार बोर्ड की तरफ से दो बार भी सीबीएसइ को दो बार डेट बढ़ाने के लिए फैक्स किया गया था.