पटना : आशियाना नगर फर्जी मुठभेड़ कांड का फैसला सोमवार की दोपहर तक आ जायेगा. सुनवाई पटना के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविशंकर सिन्हा की अदालत में सुबह 10.30 बजे से होगी. इस मामले में अदालत ने आठ अभियुक्तों को 24 मई को विभिन्न धाराओं में दोषी पाया था. शास्त्री नगर के तत्कालीन थाना प्रभारी शम्से आलम व सिपाही अरुण कुमार सिंह निदरेष छात्रों की हत्या करने जबकि अन्य छह अभियुक्त हत्या का प्रयास करने के दोषी पाये गये थे.
12 जून को भी मामले की लंबी सुनवाई हुई थी, लेकिन उस दिन फैसला नहीं आ सका. शम्से आलम के वकील सूर्य प्रकाश सिंह ने दलील देते हुए कहा कि यह रेयरेस्ट ऑफ द रेयर मामला नहीं है. इसमें उम्रकैद की सजा सुनायी जाये.