पटना: पटना सीरियल ब्लास्ट मामले में रांची से गिरफ्तार दो आतंकियों को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एनआइए के विशेष जज अनिल कुमार सिंह की अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में 25 जून तक जेल भेज दिया गया है.
एनआइए ने सात जून को 40 वर्षीय फिरोज असलम (बलदेव सहाय लेन, रांची) व 25 वर्षीय इफ्तिखार आलम (सिउथी गांव) को गिरफ्तार किया था. उनके पास से विस्फोटक सामग्री, बम और आपत्तिजनक पत्र-पत्रिकाएं बरामद की गयी थीं. दोनों को तीन दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर एनआइए ने बुधवार को विशेष अदालत में पेश किया.
बोधगया व पटना सीरियल ब्लास्ट मामले में एनआइए एक दर्जन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर चुकी है. कई के खिलाफ अनुसंधान पूरा कर आरोपपत्र भी दाखिल कर दिया है