पटना: दवा दुकानों का रजिस्ट्रेशन एक माह में ऑनलाइन हो जायेगा. इसके लिए मंगलवार को रजिस्ट्रेशन के लिए बनाये गये सॉफ्टवेयर का ट्रायल लिया गया. इसके जरिये दवा दुकान खोलने वाले जून के अंत से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या रजिस्ट्रेशन को रिन्यूअल करा सकेंगे. इसके लिए सभी सिविल सजर्न को निर्देश भेजा गया है.
जिलों में ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के लिए क्लर्क,चपरासी व कंप्यूटर ऑपरेटर के एक-एक पद स्वीकृत किये गये हैं. दूसरी ओर प्रमंडल में तीन पदों पर दो-दो कर्मी बहाल किये जायेंगे. इनका काम सभी रजिस्ट्रेशन के डाटा को एकत्रित करना होगा.
ऑनलाइन सेवा के बाद किस दुकान में कौन फार्मासिस्ट अपनी सेवा दे रहे हैं. इसकी पूरी जानकारी रहेगी. अगर एक फार्मासिस्ट दो या उससे अधिक दुकानों में काम कर रहे होंगे, तो दुकान मालिकों को 15 दिनों का समय दिया जायेगा.