Advertisement
नौबतपुर में युवक की गोली मार कर हत्या
नौबतपुर : नौबतपुर थाना क्षेत्र के सोनाचक के समीप बदमाशों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या गुरुवार की रात कब हुई, यह किसी को पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह ग्रामीण उस ओर शौच के लिए गये तब युवक का शव सड़क किनारे पड़ा देखा. उसके सिर में गोली मारी […]
नौबतपुर : नौबतपुर थाना क्षेत्र के सोनाचक के समीप बदमाशों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या गुरुवार की रात कब हुई, यह किसी को पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह ग्रामीण उस ओर शौच के लिए गये तब युवक का शव सड़क किनारे पड़ा देखा. उसके सिर में गोली मारी हुई थी. इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी.
देखते-देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन के बाद शव को बरामद कर थाना लाया. जहां से पोस्टमार्टम के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया है.
शव की शिनाख्त बिहटा थाना क्षेत्र के जिनपुरा निवासी पंकज सिंह के पुत्र रोहित कुमार (24वर्ष) के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन रोते- बिलखते नौबतपुर थाना पहुंचे. इस सिलसिले में मृतक के पिता पंकज सिंह ने गांव के ही तीन युवकों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक के पिता ने बताया कि रोहित को गांव का ही कल्लू नामक युवक गुरुवार की दोपहर घर से बुला कर ले गया था. इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला.
शुक्रवार के सुबह पुलिस ने रोहित की लाश नौबतपुर इलाके में बरामद होने की सूचना दी. उन्होंने कहा कि उनके पुत्र की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. वैसे पुलिस सूत्रों ने मृतक को आपराधिक चरित्र का बताया है. थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है. उन्होंने कहा कि बदमाशों ने बिहटा इलाके में घटना को अंजाम दे कर लाश को यहां फेंका है. वैसे मामले की विस्तृत पड़ताल की जा रही है. उन्होंने अनुसंधान प्रभावित होने के कारण अन्य नामों का खुलासा नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement