नयी दिल्ली: जदयू महासचिव केसी त्यागी ने शुक्रवार को कहा कि गैर कांग्रेसवाद अब हमारे लिए खत्म हो चुका है. साथ ही दोनों दलों के बीच गंठबंधन के संकेत दिये.
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस का अनेक राज्यों में वजूद ही नहीं रह गया है, तो गैर कांग्रेसवाद अपनाये रखने का क्या तुक. हमारे लिए ये दिन गैर भाजपावाद के हैं. हम कांग्रेस, वाम और क्षेत्रीय दलों सहित सभी गैर भाजपा दलों के साथ काम करने को तैयार हैं.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस महासचिव शकील अहमद को राज्यसभा में लाने सहित विभिन्न संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस व जदयू के दूसरी पंक्ति के नेताओं के बीच बातचीत हुई है. हालांकि, त्यागी ने कहा कि इस तरह की कोई पहल या प्रस्ताव कांग्रेस की तरफ से अभी तक नहीं आया है. यदि आया तो नीतीश कुमार व शरद यादव निर्णय करेंगे. बिहार से राज्यसभा की तीन सीटें रिक्त हुई हैं. राज्यसभा की इन सीटों के लिए होने वाले उप चुनाव में जदयू तीनों सीटें जीत सकती है.
माना जा रहा है कि अहमद ने बिहार में नीतीश कुमार और उसके बाद जीतन राम मांझी सरकार को समर्थन देने के कांग्रेस के फैसले में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. वह विधानसभा चुनाव में जदयू के साथ गंठबंधन के भी पक्षधर बताये जाते हैं. वहीं राज्यसभा के लिए पार्टी अध्यक्ष शरद यादव का नाम भी चर्चा में है.