सहरसा: मधेपुरा से निर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लोकसभा चुनाव में राजद के खराब प्रदर्शन के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा, राजद के 15 साल के शासन में नेतृत्व में कमी के कारण ही बिहार में पार्टी कमजोर हुई है.
राज्य का विकास भी बाधित हुआ. शासन के दौरान पार्टी ने लोगों के दर्द को समझने का सकारात्मक प्रयास नहीं किया और लोग धीरे-धीरे पार्टी से दूर होते गये.
राजद की दुर्दशा पुराने दिनों की वजह से ही आज भी नहीं सुधर पा रही है. आम आदमी से अलग होकर कभी भी लोकतंत्र में वजूद नहीं बचाया जा सकता है. सांसद श्री यादव ने कहा कि जाति व धर्म के आधार पर जनसेवा की बात से विकास का सपना पूरा नहीं हो सकता है.