पटना सिटी: खाद्य सुरक्षा कानून प्रभावी होने के बाद भी छह माह से राशन आपूर्ति नहीं होने के खिलाफ सोमवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर के बाहर भाजपा पटना साहिब द्वारा धरना दिया गया.
जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष किरण शंकर व संचालन मुरारी राय ने की. धरना पर बैठे नेताओं ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में छूटे हुए परिवारों को सम्मिलित करने, एपीएल, बीपीएल कूपनधारी को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की. धरना को विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण सिंह कुशवाहा, उप महापौर रूप नारायण मेहता, विश्वनाथ भगत, विनय केसरी,महानगर अध्यक्ष टीएन सिंह, हेमलता शर्मा,पार्षद रामनाथ चौधरी,सीता सिन्हा, कांति केसरी, अजीत चंद्रवंशी, संजीव यादव, प्रदीप सिंह, सुदामा सिन्हा, धनंजय मेहता, आलोक साह, पूर्व पार्षद धीरेंद्र वर्मा, अनिल यादव, राजेंद्र यादव समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.
धरना के बाद मांगों से संबंधित एक ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी त्याग राजन को सौंपा गया. छह माह से राशन से वंचित लोगों को राशन देने, एपीएल को हरा, बीपीएल को लाल व अंत्योदय को पीला और वृद्ध को सफेद कार्ड निर्गत करने, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में अंत्यनत गरीब परिवार को चिह्न्ति कर सूची को पूर्ण करने के साथ राशन कार्ड देने की मांग की गयी. एसडीओ ने उच्चाधिकारियों के माध्यम से उचित कार्रवाई का भरोसा दिया.
धरना स्थल पर टूटा हाईटेंशन तार, हादसा टला, भगदड़ : भाजपा पटना साहिब द्वारा सोमवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर के बाहर आयोजित धरना में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब धरना स्थल के समीप लगे ट्रांसफॉर्मर के पास 11 हजार के हाईटेंशन तार टूट गया. गनीमत यह रही कि टूटे हाईटेंशन तार 220 के तार में फंस कर रह गया. हालांकि तेज चिंगारी व तार टूटने से धरना स्थल पर भगदड़ की स्थिति मच गयी. टेंट के नीचे आश्रय लिये धरनार्थियों के भगदड़ से सड़क जाम की स्थिति बन गयी. हालांकि सूचना पाकर एसडीओ संजीव कुमार गुप्ता, कनीय अभियंता संदीप कुमार व मैकेनिकल टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल की.