पटना: बिहार के एक डाक टिकट संग्रहकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चार टिकटों का एक सेट बनवाया है. यह डाक टिकटों का सेट बिहार के मशहूर संग्रहकर्ता प्रदीप जैन की परिकल्पना है.
प्रदीप जैन ने बताया, ‘‘इन डाक टिकट और विशेष आवरण की परिकल्पना नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की ओर अग्रसर होते वक्त की गयी. यह एक बहुत ही चर्चित घटना थी और न केवल अपना देश बल्कि पूरा विश्व उस पर उत्सुकता के साथ नजर रखे हुए था.’’ जैन ने बताया कि इन डाक टिकटों को गत 26 मई को डाक विभाग की ‘माई स्टाम्प’ श्रृंखला के तहत बनवाया गया है. पांच रुपये की कीमत वाले चारों डाक टिकटों में मोदी को मुस्कान भरी मुद्रा में दिखाया गया है और उसे विभिन्न भारतीय फूलों कुमुदिनी, पैंसी, डहलिया और सिनेरेरिया के गुच्छों के साथ संलग्न किया गया है.
विशेष आवरण पर जैन समुदाय के नवकार मंत्र छपा हुआ है और उस पर मोदी को मुस्कराते हुए पूरे खिले हुए कमल से निकलते हुए चित्रित किया गया है, जिसका शीर्षक ‘नमो की शक्ति’ है.इन डाक टिकटों और विशेष आवरण को बिहार भाजपा के एक वरिष्ठ नेता दिल्ली ले गए थे और उसे मोदी और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को भेंट किया था. संभवत: इससे प्रभावित होकर विदेश मंत्रालय ने प्रदीप जैन से इन डाक टिकटों को कुछ पडोसी देशों में भेजने के लिए संपर्क साधा है.