पटना : कोलकाता-झांसी ट्रेन से पटना आ रहा 17 लाख का पार्सल रास्ते में ही गायब हो गया. पार्सल पटना की दो कूरियर कंपनियों का है. उसमें साड़ियां व रेडिमेड कपड़े हैं. कुल 26 पैकेट गायब हुए हैं. दोनों कूरियर कंपनियों के मालिकों ने जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अमित सरावगी एक्जिबिशन रोड पटना में शेक हैंड कूरियर चलाते हैं. अमित ने कोलकाता रेलवे स्टेशन के पार्सल में कीमती साड़ियों के 3 पैकेट पटना के लिए बुक कराये थे.
ट्रेन के पटना पहुंचने पर जब अमित सामान लेने पार्सल ऑफिस पहुंचे, तो पता चला कि 34 पार्सल पैकेट में 21 पैकेट गायब हैं. करीब 13 लाख के कीमती कपड़ों के पार्सल पैकेट गायब होने से उनके होश उड़ गये. गोरिया टोली के संतोष कुमार पटना में टाइम-टू-टाइम नाम से कूरियर कंपनी चलाते हैं. उन्होंने भी इसी ट्रेन से कोलकाता में 16 पैकेट बुक कराया था. उनके पैकेट में रेडिमेड कपड़े थे. 5 पैकेट गायब मिले,जबकि 11 पार्सल उन्होंने बुक कराया था. गायब पार्सल की कीमत चार लाख है.