पटना: एएन सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान में शनिवार की दोपहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा व तोड़फोड़ की. उनका गुस्सा दिल्ली विवि के प्रोफेसर जीएन सांईं की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही संगोष्ठी को लेकर था. छात्रों का कहना था कि नक्सलवाद को बढ़ावा देनेवाले प्रो सांईं के समर्थन में संगोष्ठी कर संस्थान की गरिमा को ठेस पहुंचायी जा रही है. कार्यकर्ताओं ने संस्थान के निदेशक का पुतला भी फूंका व नारेबाजी की.
कक्ष में पहुंच तोड़ दी माइक
संगोष्ठी के दौरान लगभग एक दर्जन कार्यकर्ता पहुंच गये. उन्होंने पहले नीचे हंगामा किया. इसके बाद सेमिनार कक्ष में पहुंच कर माइक तोड़ी. रोके जाने पर लोगों से हाथापाई भी की. इस दौरान संस्थान के प्रोफेसर बीएन प्रसाद का चश्मा टूट गया. पानी पीने के लिए रखे गये ग्लास भी टूटे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को नीचे उतारा. कार्यकर्ता संगोष्ठी बंद करने की मांग पर अड़े रहे. संचालनकर्ता उनसे अपनी बात रखने का आग्रह करते रहे, लेकिन कार्यकर्ता संगोष्ठी बंद कराने पर अड़े रहे. पुलिस ऊपर जाने से रोक रही थी. इस दौरान संगोष्ठी भी हो रही थी.
निदेशक का फूंका पुतला
सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र कुमार के पहुंचने पर कार्यकर्ता शांत हुए. इससे पहले कार्यकर्ताओं ने एएन सिन्हा संस्थान के निदेशक का पुतला फूंका. एबीवीपी के सुजीत पांडेय, राहुल, मुकेश आदि ने आरोप लगाया कि संस्थान के निदेशक का नक्सली संगठन से सांठ-गांठ है. संगोष्ठी के माध्यम से नक्सलवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है.