पटना : बिहार में मॉनसून के नियत समय पर दस्तक देने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के निदेशक एके सेन ने बताया कि बिहार में मॉनसून अपने नियत समय 11-13 जून के दौरान आयेगा. देश में मॉनसूनी बारिश में सामान्य से 10 फीसदी कमी की संभावना है.
फिलहाल प्रदेश में मॉनसून की स्थिति को लेकर मौसम विभाग ने अलग से कोई आकलन नहीं किया है. सेन के अनुसार, एक सप्ताह में स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश में मॉनसून की पहली फुहार केरल में पांच जून तक पड़ने का अनुमान लगाया है.