कटिहार : 28 मई से पांच जून तक कटिहार के सिरसा स्थित गढ़वाल कैंप आर्मी मैदान में सेना बहाली का आयोजन किया जायेगा. उक्त बातें बिहार व झारखंड के महानिदेशक पीएम रथ व कटिहार आर्मी कैंप के कर्नल जीएस राडकर ने पत्रकार सम्मेलन में कहीं.
उन्होंने कहा कि 28 मई से छह जून के बीच चलनेवाली इस बहाली में सैनिक सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा साढ़े 17 से 21 वर्ष एवं अन्य सभी ट्रेडस के लिए आयु सीमा साढ़े 17 से 23 वर्ष तक रखी गयी है.