पटना: भाजपा ने जीतन राम मांझी को नीतीश कुमार की ‘कठपुतली’ की संज्ञा देते हुए राज्यपाल डा डीवाई पाटिल से उन्हें जदयू का नया नेता चुनने को आश्वस्त होने के लिए प्रत्येक विधायक की परेड कराने का अनुरोध किया है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया, ‘जीतन राम मांझी निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कठपुतली हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘मांझी भरत की तरह हैं, उनका राम (नीतीश कुमार) के खडाउं के रक्षक के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा.’’ नीतीश के अगले विधानसभा चुनाव में जनादेश मिलने पर फिर से मुख्यमंत्री पद संभालने की ओर इशारा करते हुए सुशील ने कहा कि उन्होंने उस समय तक अपने खडाउं की रक्षा के लिए ‘महादलित’ को चुना और यह इस समुदाय का अपमान है.
उन्होंने कहा कि वैसे तो यह जदयू का आंतरिक मामला है वह किसे अपना नेता चुनती है. लेकिन उसमें दलित समुदाय से आने वाले दो वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी (वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष) और वरिष्ठ मंत्री रमई राम की अनदेखी की गयी है. सुशील ने कहा कि राज्यपाल के पास जाने के पूर्व जदयू विधायकों से नए मुख्यमंत्री के नाम पर सर्वसम्मति बनायी जानी चाहिए थी. इसलिए वे राज्यपाल पर जदयू विधायकों को परेड कराकर पार्टी की पसंद होने की संतुष्टि के लिए जोर देंगे.