18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदावत में युवक को घर से बुला गोली मार हत्या

पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून के चौराहा के समीप सोमवार की देर रात अदावत में बदमाशों ने गोली मार युवक की हत्या कर दी. गोली लगने से जख्मी युवक को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में दो […]

पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून के चौराहा के समीप सोमवार की देर रात अदावत में बदमाशों ने गोली मार युवक की हत्या कर दी. गोली लगने से जख्मी युवक को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ किया है. घटना के संबंध में एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि नून के चौराहा स्थित जाैहर कम्युनिटी हाल के समीप में रहने वाले स्वर्गीय मो अख्तर के 18 वर्षीय आफताब को घर से बुला कर तीन की संख्या में रहे बदमाशों लेकर बाहर आये,

इसके बाद घर से महज 50 गज की दूरी पर गोली मार हत्या कर दी. एएसपी की मानें तो मृतक की बहन चांदनी ने पुलिस को बताया कि गोली चलने की आवाज पर जब वो घर से बाहर आकर देखी, तो देखा कि भाई खून से लथपथ होकर सड़क पर गिरा पड़ा है. इसके बाद परिजनों व मुहल्ला के लोगों की मदद से नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर गोली चलने के बाद मुहल्ला में अफरातफरी मच गयी. आसपास के दुकानें बंद हो गयी, घरों में लोग दुबक गये.

इसी बीच सूचना पाकर मौके पर खाजेकलां थाना पुलिस पहुंची. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि दोस्तों ने ही घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में घर से बुलाने वाले दो दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि दोस्तों के साथ किस वजह से आपसी रंजिश हुई है. इस बात की छानबीन की जा रही है.

परिजनों ने बताया कि मृतक आफताब एक कारखाना में काम करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें