गोविंदपुर (नवादा) : बक्सोती गांव से शनिवार को एक व्यक्ति की अपहरण कर हत्या करने के मामले की जांच करने रविवार को गांव पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया. पथराव से पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गयी और जीप में बैठ कर थाना जा रहे परिजन भी घायल हो गये. पुलिस के अनुसार, आपसी […]
गोविंदपुर (नवादा) : बक्सोती गांव से शनिवार को एक व्यक्ति की अपहरण कर हत्या करने के मामले की जांच करने रविवार को गांव पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया. पथराव से पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गयी और जीप में बैठ कर थाना जा रहे परिजन भी घायल हो गये.
पुलिस के अनुसार, आपसी विवाद में शनिवार को बक्सोती के 40 वर्षीय मो शहजादउद्दीन का अपहरण कर लिया गया. रविवार को राजगीर की एक नदी में अपहृत का शव पड़ा होने की सूचना मिली.
थानेदार दल-बल के साथ शव बरामद करने चले गये. इधर, पुलिस बक्सोती गांव पहुंची और मृतक की पत्नी अनवरी खातून, जिसान, सिदरा, आनम, शबाना खातून को पूछताछ के लिए थाना ले जाने लगी. यह देख गांव के लोग आक्रोशित हो गये और पुलिस जीप पर पथराव शुरू कर दिया. इससे पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गयी और मृतक के परिजनों को भी चोटें लगीं. इस मामले में मृतक के परिजनों ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इस दौरान पुलिस शक के आधार पर गांव के दो अन्य लोगों को पूछताछ के लिए थाना ले गयी. हिरासत में लिये गये व्यक्तियों के नाम मुस्ताक अहमद व मो सुलतान बताया जा रहा है. इधर, रजाैली के एसडीओ सैफरुर रहमान ने बताया कि नामजद आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.