Advertisement
सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित पांच लोगों की मौत
नरपतगंज (अररिया) : एनएच 57 पर चकरदाहा राइस मिल के समीप रविवार की रात एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर खड़ी टाटा सूमो को रौंद दिया. इससे चार लोगों की मौत मौके पर हो गयी, जबकि एक ने पूर्णिया से पटना ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. शेष दो लोगों का इलाज जारी है. […]
नरपतगंज (अररिया) : एनएच 57 पर चकरदाहा राइस मिल के समीप रविवार की रात एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर खड़ी टाटा सूमो को रौंद दिया. इससे चार लोगों की मौत मौके पर हो गयी, जबकि एक ने पूर्णिया से पटना ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया.
शेष दो लोगों का इलाज जारी है. मरनेवाले सभी लोग सुपौल जिले के सुखानगर थाने के रहनेवाले थे. मरनेवालों में गौतम मिश्रा, रूपेश सिंह, विजय मिश्रा, शंकर मिश्रा व भरत मिश्रा शामिल हैं.
घायलों में अभिनंदन कुमार दास व गौरव कुमार मिश्रा हैं. जानकारी के अनुसार प्रतापगंज वार्ड संख्या नौ निवासी भरत मिश्रा ने अपने पुत्र विशाल की शादी के लिए छेंका देने सभी लोगों को साथ रविवार की शाम अररिया जिले के चंदरदेयी गांव आये थे, जहां रस्म अदायगी के बाद सभी लोग देर रात प्रतापगंज सुपौल वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच 57 पर चकरदाहा के समीप सूमो का टायर पंक्चर हो गया. पंक्चर बनाने के लिए सभी लोग वाहन से उतर गये. सभी लोग टायर बदलने में वाहन चालक की मदद कर रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन सभी लोगों को कुचलते हुए निकल गया. इसमें चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये.
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया.
घायलों में भरत मिश्रा की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया. पूर्णिया से भी चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इस तरह इस घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गयी. भरत मिश्रा व मृतक गौतम मिश्रा आपस में पिता-पुत्र हैं. रूपेश सिंह भाजपा नेता शंभु सिंह का साला बताया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement