पटना : राजीवनगर थाना परिसर में शनिवार की दोपहर आग लग गयी. इस दौरान परिसर में रखी गयी जब्त गाड़ियां आग की चपेट में आ गयीं और जलकर नष्ट हो गयी. इसमें दो मारुति कार, एक सेंट्रो कार और एक ट्रैक्टर पूरी तरह से जल गया. इसके अलावा बाइक भी जल गये हैं. यह वहीं गाड़ियां हैं जिन्हे किसी आपराधिक घटनाओं के बाद जब्त किया गया था.
गाड़ियां थाने में रखी गयी थी. घटना के दौरान फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गयी, इसके बाद चार दमकल मौके पर भेजे गये. करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक गाड़ियां पूरी तरह से जल गयीं.