18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीवनगर थाना परिसर में लगी आग, जब्त गाड़ियां जलकर नष्ट

पटना : राजीवनगर थाना परिसर में शनिवार की दोपहर आग लग गयी. इस दौरान परिसर में रखी गयी जब्त गाड़ियां आग की चपेट में आ गयीं और जलकर नष्ट हो गयी. इसमें दो मारुति कार, एक सेंट्रो कार और एक ट्रैक्टर पूरी तरह से जल गया. इसके अलावा बाइक भी जल गये हैं. यह वहीं […]

पटना : राजीवनगर थाना परिसर में शनिवार की दोपहर आग लग गयी. इस दौरान परिसर में रखी गयी जब्त गाड़ियां आग की चपेट में आ गयीं और जलकर नष्ट हो गयी. इसमें दो मारुति कार, एक सेंट्रो कार और एक ट्रैक्टर पूरी तरह से जल गया. इसके अलावा बाइक भी जल गये हैं. यह वहीं गाड़ियां हैं जिन्हे किसी आपराधिक घटनाओं के बाद जब्त किया गया था.

गाड़ियां थाने में रखी गयी थी. घटना के दौरान फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गयी, इसके बाद चार दमकल मौके पर भेजे गये. करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक गाड़ियां पूरी तरह से जल गयीं.

दरअसल थाना परसिर के जब्त गाड़ियों में आग कैसे लगी इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पायी है. लेकिन आंशका है कि जब्त गाड़ियाें के पास सूखी घास रखी हुई थी, इसी में किसी ने जलती हुई सिगरेट फेंक दी. इसी वजह से वहां आग फैल गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें