लड़का मंदिर से भागा, भागलपुर की है दुल्हन, वैशाली का है दूल्हा
Advertisement
दूल्हा देर से पहुंचा तो लड़की के परिजनों ने किया हंगामा
लड़का मंदिर से भागा, भागलपुर की है दुल्हन, वैशाली का है दूल्हा मुजफ्फरपुर : मोतीझील स्थित संतोषी माता मंदिर में शनिवार की रात देर से दूल्हे के पहुंचने पर लड़की के परिजनों ने हंगामा किया. बवाल बढ़ता देख लड़का मंदिर से फरार हो गया. लड़की के परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से लड़का के […]
मुजफ्फरपुर : मोतीझील स्थित संतोषी माता मंदिर में शनिवार की रात देर से दूल्हे के पहुंचने पर लड़की के परिजनों ने हंगामा किया. बवाल बढ़ता देख लड़का मंदिर से फरार हो गया. लड़की के परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से लड़का के परिजनों को बंधक बना लिया. काफी हंगामे के बाद लड़के के परिजन शादी करने को राजी हुए. रात 11 बजे दोनों परिवार वैशाली के कम्मन छपरा स्थित मंदिर में शादी करने को राजी हुए, तब जाकर मामला शांत हुए.
इसके बाद लड़की के परिजन अपने सारे रिश्तेदारों को लेकर वैशाली के लिए रवाना हो गये. भागलपुर की एक लड़की की शादी वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले एक युवक से तय हुई थी.
शनिवार की दोपहर दो बजे लड़की व उसके परिजन संतोषी माता मंदिर पहुंच गये. बरात शाम चार बजे तक आने को बोला गया था. मंदिर के पुजारी भी अत्यधिक लेट होने के कारण मंदिर का गेट बंद करने की बात कह रहे थे. लेकिन, लड़की के परिजन आधा घंटा-एक घंटा करके उनको रोके हुए थे. रात्रि करीब साढ़े दस बजे बरात पहुंची तो लड़की के परिजनों व स्थानीय दुकानदारों ने आक्रोशित होकर हंगामा शुरू कर दिया. बवाल बढ़ने पर लड़का चुपके से मंदिर से फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement