सीवान : चुनाव अचार संहिता के उल्लंघन में गिरफ्तार पूर्व सांसद व मधेपुरा से राजद प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को रविवार की सुबह रिहा करने के बाद जिलाबदर कर दिया गया. शनिवार की देर शाम को कचहरी दुर्गा मंदिर के पास से गिरफ्तार होने के बाद उन्हें पूरी रात नगर थाने की हाजत में गुजारनी पड़ी.
नगर इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद भी श्री यादव अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे. एसपी विवेक कुमार के निर्देश पर एएसपी विवेकानंद के नेतृत्व में पुलिस ने उन्हें समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया. श्री यादव एवं अन्य 11 लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में नगर थाना कांड संख्या 166/14 दर्ज की गयी है. पप्पू यादव राजद प्रत्याशी हिना शहाब के पक्ष में प्रचार के लिए सीवान पहुंचे थे.
उन्हें हुसैनगंज और पचरूखी में ही प्रचार करना था. रात करीब 9:30 बजे वे अपने काफिला और अपने समर्थक ों के साथ नगर में प्रचार में व्यस्त थे, जबकि शाम छह बजे ही प्रचार का समय समाप्त हो चुका था. श्री यादव सीवान लोकसभा क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, इसलिए भी उन्हें चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद जिला छोड़ देना था. लेकिन, उन्होंने इस आदेश का उल्लंघन किया है. एसपी विवेक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और उन पर शीघ्र ही चार्जसीट दाखिल किया जायेगा.
2 सफाई भी ‘आम’ व ‘खास’
3 रिटायर्ड अकाउंटेंट के घर में चोरी
4 तीनों डकैतों को भेजा गया जेल