भागलपुर : हुसैनाबाद के मोगलपुरा मुहल्ले में रविवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे गैंगवार को लेकर ताबड़तोड़ बमबाजी हुई. इसमें घर में बैठी एक महिला जख्मी हो गयी. जख्मी महिला नेहा को जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. बमबाजी से पूरे इलाके में दहशत है. लोग घटना के बारे में कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं.
प्रत्यक्षदर्शी बस्तीवालों के मुताबिक सोनी (पिता इकराम) हाथ में बम व रिवाल्वर लहराते हुए तीन-चार युवकों के साथ आया और मो इजहार के घर के दरवाजे के पास बम विस्फोट कर भाग निकला. दो दिन पूर्व भी सोनी व उसके साथियों ने मुहल्ले में बमबाजी की थी, लेकिन डर के मारे किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी.
पुलिस के सामने भी कायम था भय
लोगों ने बताया कि अपराधियों ने बीच सड़क पर बमबाजी की. बम इतना शक्तिशाली था कि एक से डेढ़ किलोमीटर तक उसके विस्फोट की आवाज गयी. लगातार एक के बाद एक बम विस्फोट होता रहा और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. गरमी का मौसम होने के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल कर बैठे थे, लेकिन विस्फोट के बाद वे अपने घरों में दुबके गये. अपराधियों का भय ऐसा कि विस्फोट के बाद जब बबरगंज पुलिस मौके पर गयी तो कोई भी कुछ बताने से परहेज कर रहा था. लोगों ने बताया कि केस करने के बाद अपराधी केस करनेवाले की हत्या तक कर सकता है. इस भय से लोगों की जुबान पर भय का ताला लग गया था.