भागलपुर : मानसून आने तक लोगों को गरमी से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार 15 से 20 जून के आसपास मानसून आने की उम्मीद है. अभी उमस भरी गरमी से लोग परेशान हैं. दिन भर चलनेवाली गरम हवाओं ने लोगों की परेशानी और भी बढ़ा दी है. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री के आसपास बना रहा. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले दो-तीन दिनों के अंदर मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. गरमी से राहत के लिए अभी लोगों को और इंतजार करना पड़ेगा. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि न्यूनतम तापमान में कमी नहीं आने के कारण सुबह व रात में भी ज्यादा गरमी लग रही है. न्यूनतम तापमान 28 से नीचे नहीं जा रहा.