25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकूबाजी में खलासी की मौत चालक जख्मी,खून सना चाकू बरामद

फुलवारीशरीफ : संपतचक के अब्दुल्लाह चक में हल्दीराम भुजिया के गोदाम से माल लोड करने आये ट्रक ड्राइवर और खलासी में चाकूबाजी हो गयी. इसमें खलासी शहंशाह (24 साल) मारा गया, जबकि चालक रामनाथ सहनी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना शुक्रवार की देर रात की है. किस बात को लेकर दोनों में […]

फुलवारीशरीफ : संपतचक के अब्दुल्लाह चक में हल्दीराम भुजिया के गोदाम से माल लोड करने आये ट्रक ड्राइवर और खलासी में चाकूबाजी हो गयी. इसमें खलासी शहंशाह (24 साल) मारा गया, जबकि चालक रामनाथ सहनी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना शुक्रवार की देर रात की है. किस बात को लेकर दोनों में ऐसी घटना हुई, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. सूचना मिलते ही मौके पर गोपालपुर के थानेदार राजेश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और खलासी के शव को पोस्टमार्टम के लिए और घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले गये. मृतक खलासी रोहतास निवासी सुदर्शन का पुत्र बताया जा रहा है,

जबकि घायल चालक रामनाथ सहनी मुजफ्फरपुर निवासी दीनानाथ सहनी का पुत्र है. घायल चालक का इलाज अभी पीएमसीएच में चल रहा है. मौके से पुलिस ने खून से सना चाकू भी बरामद किया है.

गोपालपुर के थानेदार राजेश कुमार ने बताया की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को ट्रक में खलासी शहंशाह का शव मिला, जबकि चालक रामनाथ सहनी घायल था. थानेदार का कहना है कि घायल चालक ने पुलिस को लिख कर दिया है कि उसे खलासी ने चाकू मार कर जख्मी कर दिया है. चालक अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. उसके बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. सवाल यह उठता है कि चालक को अगर खलासी ने घायल कर दिया तब खलासी की हत्या किसने कर दी. पुलिस अभी इस मामले में सिर्फ इतना ही बताती है कि जांच चल रही है. मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंची, साक्ष्य एकत्रित किया और फिंगर प्रिंट ले गयी. पुलिस को लोगों ने बताया है कि ट्रक लेकर दोनों अब्दुल्लाह चक में हल्दीराम भुजिया के गोदाम में माल लोड करने पहुंचे थे.
जहां उनका ट्रक खड़ा था वहां आठ -दस ट्रक और खड़े थे, अगर लूटपाट की घटना घटती तो दूसरे ट्रक वालों को भी खबर हो जाती.
डीएसपी सदर सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि चालक-खलासी के बीच घटना ट्रक के ही केबिन में घटी है. इस मामले में प्रथमदृष्टया यही लगता है कि चालक के हाथों ही खलासी की हत्या हुई है और इस दौरान चालक भी जख्मी हो गया. दोनों के बीच क्या विवाद था यह पता नहीं लग पाया है. पुलिस हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर जांच में जुटी है. घायल चालक का इलाज पुलिस अभिरक्षा में पीएमसीएच में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें