हादसा. लकड़ी के बॉक्स वाला गोदाम जल कर राख, लाखों का नुकसान
Advertisement
बाजार समिति की फल मंडी में लगी आग
हादसा. लकड़ी के बॉक्स वाला गोदाम जल कर राख, लाखों का नुकसान पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति में शुक्रवार की दोपहर दो बजे के वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब फलों को लेकर आये लकड़ी के बॉक्स वाले गोदाम में आग लग गयी. आग की प्रचंड लपटों को काबू करने के लिए […]
पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति में शुक्रवार की दोपहर दो बजे के वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब फलों को लेकर आये लकड़ी के बॉक्स वाले गोदाम में आग लग गयी. आग की प्रचंड लपटों को काबू करने के लिए पांच घंटा से भी अधिक का समय फायर कर्मियों को लग गया. हालांकि, अगलगी की वजह स्पष्ट नहीं है. संभावना है कि बीड़ी-सिगरेट पीने के दरम्यान फेंकी गयी माचिस की तिल्ली से आग लगी होगी. आग की प्रचंड लपटों ने दो दुकानों को भी अपनी चपेट ले लिया. आग को बुझाने के लिए मौके पर आठ फायर यूनिट पहुंची और लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया.
फायर कर्मियों का कहना था कि तेज हवा की वजह से आग को बुझाने में दिक्कत हो रही थी. इधर, फल मंडी में लगी आग की वजह से अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी. दुकानदार व कार्य करने वाले कर्मी अपने स्तर से आग को बुझाने की कवायद करने लगे. मंडी के व्यापारियों ने बताया कि लकड़ी के बॉक्स में आने वाले सेब को बेचने के बाद बॉक्स को तोड़ कर बंडल बना कर रखा जाता था. दुकानदारों ने बताया कि नागेंद्र कुमार नामक व्यक्ति यह काम शेड बना कर करता था.
लकड़ी के बॉक्स को फिर से बना कर लीची की पैकिंग के लिए देना था, जिसे संग्रह कर बंडल के तौर रखा गया था. इसी बीच आग लग गयी. फल मंडी में बनी नयी दुकान व शेड के तरफ हुई घटना में आग की प्रचंड लपटों ने वहां पर स्थित छोटे खान व जमील की दुकानों काे भी अपनी चपेट में ले लिया. दुकान के अंदर रखे लकड़ी के करैट व अंगूर के कैरेट जल गये.
आठ दमकल पहुंचीं, पांच घंटे के बाद आग आयी काबू मेें
आग लगने की सूचना के बाद मौके पर आग को बुझाने के लिए आठ दमकल पहुंची. सबसे पहले बहादुरपुर थाना की दमकल गाड़ी पहुंची. इसके बाद पटना सिटी फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां, सुल्तानगंज थाना से एक, कंकड़बाग फायर कार्यालय से दो व पटना फायर स्टेशन से एक यूनिट पहुंची. हालांकि, आग की लपटों को काबू करने में फायरकर्मियों को चार घंटे का समय लग गया. इसके बाद एक घंटे की और मशक्कत के बाद आग को बुझाया. हालांकि, आग बुझाने के बाद भी बीच-बीच लपट व धुआं निकलने की स्थिति में देर शाम तक फायरकर्मी वहां डटे रहे. कृषक व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष अब्दुल मन्नान कुरैशी,महामंत्री आनंद रंजन रिंकु, उपाध्यक्ष वरुण कुमार व सचिव मो साबिर खान उर्फ भुट्टो खान ने बताया कि निगम की ओर से यहां सफाई नहीं करायी जाती है,
जिस कारण कूड़ा-कचरा का ढेर लगा रहता है. इससे भी हमेशा खतरा बना रहता है. हालांकि, संघ के लोग भी आग बुझाने में श्रमिकों के साथ सक्रिय थे. दुकानदारों का कहना है कि फल के साथ लकड़ी व पुआल का ढेर भी आता है. खासतौर पर संतरा को पुआल की ढेर में लाया जाता है. इस परिस्थिति में ट्रक खाली होने के बाद पुआल की ढेर को यहीं फेंक दिया जाता है, जिससे भी खतरा रहता है.
जमीन विवाद में फायरिंग, तीन लोग जख्मी
दोनों पक्ष कर रहे जमीन पर अपना-अपना दावा
पालीगंज थाना क्षेत्र के मधवां गांव में शुक्रवार की शाम जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच सात राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग बालक समेत तीन लोग जख्मी हो गये.सभी को ग्रामीणों ने अनुमंडलीय अस्पताल लाया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार गोरख यादव व प्रेमधर यादव ने गांव के ही एक अन्य व्यक्ति से जमीन लिखवायी थी.एक पक्ष उक्त व्यक्ति की मां से जमीन लिखवायी थी, वहीं दूसरे पक्ष ने उसके लड़के से.
दोनों पक्ष जमीन पर कब्जा के लिए कई बार भिड़ चुके थे. इसको लेकर पंचायती भी हुई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला था. शुक्रवार को एक पक्ष उक्त विवादित जमीन पर कुछ निर्माण कार्य करा रहा था. इस पर दूसरा पक्ष ने काम रोकने को कहा . इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. देखते-देखते दोनों पक्षों ने फायरिंग शुरू कर दी.
अचानक हुई फायरिंग से गांव में अफरा-तफरी मच गयी.इस गोलीबारी में एक पक्ष से गोरख यादव के पुत्र मंटू कुमार (12 वर्ष) को एक गोली पीठ में लगते हुए पेट में जा घुसी. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.वहीं, दूसरे पक्ष प्रेमधर की तरफ से लालदेव यादव के बायें पैर व झगरू यादव को दायें बांह में गोली लगी. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement