पटना: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के वाहन की जांच के मामले में सारण जिला प्रशासन को क्लीनचिट दे दी है. उन्होंने बताया कि सारण जिला प्रशासन की ओर से जो भी कार्रवाई की गयी है, वह चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत की गयी है. जिला प्रशासन इस मामले में निर्दोष है.
उन्होंने उम्मीद जतायी कि आयोग को जो रिपोर्ट भेजी गयी है, उसके आधार पर आयोग भी उनके विचारों से सहमत होगा. आयोग ने जो रिपोर्ट मांगी थी, वह भेज दी गयी है. अभी तक इस मामले में कोई निर्देश नहीं मिला है. यह पूछे जाने पर क्या लालू प्रसाद के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी, उन्होंने बताया कि राजनीतिज्ञों को प्रथमदृष्टया इस तरह की चीजों से बचना चाहिए.
क्या है मामला
शनिवार की आधी रात सारण से चुनाव प्रचार कर पटना लौट रहीं राजद प्रत्याशी राबड़ी देवी की गाड़ी को सोनपुर थाना क्षेत्र के शिववचन चौक के पास रोक कर तलाशी ली गयी थी. राबड़ी देवी ने तलाशी का यह कहते हुए विरोध किया कि महिला पुलिसकर्मी नहीं है. अभी तलाशी चल रही थी कि पीछे से लालू प्रसाद का काफिला पहुंच गया.लालू प्रसाद सोनपुर के एसडीओ और डीएसपी पर बरस पड़े. काफी देर तक यहां हंगामा होता रहा.