21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंड क्षेत्र में अगलगी 52 दुकानें राख

राजगीर : शनिवार की रात्रि में आग लगने से कुंड क्षेत्र में स्थित 52 दुकानें जल कर राख हो गयीं. इस अगलगी की घटना ने करीब 500 परिवारों की रोजी-रोटी छीन ली. राजगीर की हृदय स्थली ब्रह्मकुंड क्षेत्र के रजौली संगत परिसर में आग लगने से बड़ी संख्या में दुकानें जल कर राख हो गयीं. […]

राजगीर : शनिवार की रात्रि में आग लगने से कुंड क्षेत्र में स्थित 52 दुकानें जल कर राख हो गयीं. इस अगलगी की घटना ने करीब 500 परिवारों की रोजी-रोटी छीन ली. राजगीर की हृदय स्थली ब्रह्मकुंड क्षेत्र के रजौली संगत परिसर में आग लगने से बड़ी संख्या में दुकानें जल कर राख हो गयीं. अगलगी की घटना की सूचना शहर में फैलते ही लोग घटनास्थल पर पहुंचे. चारों ओर अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने पहले तो स्वयं ही आग पर काबू पाने की कोशिश की, मगर सफलता नहीं मिलने पर फायर ब्रिगेड वालों को घटना की सूचना दी.
सूचना मिलते ही अग्निशामक वाहन घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गया. अगलगी की इस घटना में 60 लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. दुकानदारों ने बताया कि वे लोग अपनी दुकानें बंद कर रात्रि में घर चले गये थे. रात्रि के नौ बजे के बाद अचानक दुकानों में आग लग गयी.
घटना की सूचना अग्निशामक विभाग को दी गयी. सूचना पाकर अग्निशमन पदाधिकारी धर्मदेव प्रसाद वहां पहुंचे और राजगीर, बिहारशरीफ से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है. कोई आग बुझाने का प्रयास कर रहा था तो कोई सामान निकाल रहा था.
जबकि कोई वहां से अपनी जान को बचाकर भाग रहा था. आग कैसे लगी यह पता नहीं चल सका है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग बुझाने में थोड़ी देर हो जाती तो वहां के अन्य दुकानों को भी आग अपनी चपेट में ले लेती.
मुआवजे की उठायी मांग: आग लगने की इस घटना ने दुकानदारों से उसके जीवन यापन का सहारा ही छीन लिया है. दुकानदारों ने सरकार व प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.
साथ ही पीड़ित दुकानदारों ने फिर से दुकान बनाने की मांग की है. पीड़ित दुकानदारों के सामने रहने व खाने के लाले पड़ गये हैं. घटनास्थल पर रविवार की सुबह वार्ड पार्षद विकास कुमार कुशवाहा, वार्ड पार्षद बिरजु कुमार, वार्ड पार्षद मीरा कुमारी, जदयू महादलित प्रखंड अध्यक्ष बादल कुमार, अमित कुमार पासवान, अखिलेश राजवंशी, युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष रणवीर कुमार रत्नाकर, युवा राजद के जिला महासचिव गोलू यादव वहां पहुंचकर पीड़ित दुकानदारों से घटना की जानकारी प्राप्त की. वार्ड पार्षद विकास कुमार कुशवाहा ने कहा कि सभी दुकानदारों को धीरज के साथ काम लेना होगा. इस विपदा की इस घड़ी में सबों को एक होकर राहत का प्रयास करना होगा. रविवार को नगर पंचायत की ओर से सिटी मैनेजर विनय रंजन कुमार व राजस्व कर्मचारियों ने जले हुए दुकानों की सूची तैयार की.
उन्होंने बताया कि यह सूची सरकार को सौंपी जायेगी और जो भी आवश्यक मदद हो सकता है वह दिया जायेगा. वहीं, प्रशासन की ओर से अग्निकांड के पीड़ितों के लिए कुंड क्षेत्र के पास अवस्थित सरकारी विद्यालय में अस्थायी आवास बनाया गया है. वहां लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था भी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें