पटना : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री महावीर चौधरी का रविवार को पटना स्थित एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. 90 वर्षीय महावीर चौधरी रजौली, जहानाबाद और मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र का आठ बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
दिवंगत महावीर चौधरी के परिवार में पत्नी, पांच पुत्र हैं. दिवंगत महावीर के पुत्र अशोक चौधरी वर्तमान में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है.