18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी : जेएमडी स्कूल संचालक के नेपाल भागने की आशंका

सीतामढ़ी/बैरगनिया : बैरगनिया नगर पंचायत के सेखौना स्थित जेएमडी स्कूल संचालक विनय कुमार भारती को दबोचने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम छापेमारी कर रही है. उसके नेपाल भागने की आशंका व्यक्त की जा रही है. अपने ही स्कूल के छठी कक्षा के छात्र से अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपित संचालक पर पुलिस ने कानूनी शिकंजा […]

सीतामढ़ी/बैरगनिया : बैरगनिया नगर पंचायत के सेखौना स्थित जेएमडी स्कूल संचालक विनय कुमार भारती को दबोचने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम छापेमारी कर रही है. उसके नेपाल भागने की आशंका व्यक्त की जा रही है. अपने ही स्कूल के छठी कक्षा के छात्र से अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपित संचालक पर पुलिस ने कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कोर्ट के आदेश पर शनिवार को पीड़ित छात्र का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी.
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शुक्रवार को ही पीड़ित छात्र ने 164 का बयान दिया है. प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत ही बैरगनिया थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित के पिता ओमप्रकाश सिंह, भाई विक्की कुमार एवं पत्नी निर्मला देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपित विनय को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
उसका मोबाइल लोकेशन लिया गया है. अगर वह गिरफ्तार नहीं हो पाती है तो कोर्ट से कुर्की-जब्ती का वारंट लेकर पुलिस कार्रवाई करेगी. स्कूल संचालक द्वारा मानवता को शर्मसार करने वाली इस घिनौनी हरकत की चहुंओर निंदा की जा रही है. पीड़िता छात्र का परिजन शर्मसार होने के साथ-साथ गहरे तनाव में है. परिजन से पुलिस और प्रशासन से संचालक व उसके परिजन पर कठोर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें