गोरेयाकोठी (सीवान) : नीतीश ने समाज को ठगने का, तो भाजपा ने तोड़ने का कार्य किया है. दोनों पार्टियों का एक ही उद्देश्य है कि किसी तरह से आम जनता को गुमराह कर सत्ता का सुख हासिल कर लिया जाये. कहीं भी नरेंद्र मोदी की लहर नहीं है. इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देकर राजद प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करें. बिहार में भाजपा व जदयू का तिलिस्म टूट चुका है. उक्त बातें शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के छितौली गांव स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कही.
उन्होंने कहा कि सूबे में नीतीश कुमार की दुकानदारी बंद हो चुकी है. सभी सीटों पर राजद गंठबंधन की जीत सुनिश्चित है. लालू ने कहा कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि जेसीबी मशीन की तरह लोकसभा चुनाव में विपक्षियों को ऊखाड़ दूंगा. वहीं, राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह भी सभो को संबोधित किया.