भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक स्थित आर बाखला गली में मंगलवार देर रात दोमंजिला मकान ढह गया, जिसके मलबे में दब कर महिला किरण शर्मा की मौत हो गयी. घटना के वक्त घर में मौजूद पति गोविंद शर्मा और 20 दिनों का बच्चा बाल-बाल बच गये.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबा हटा कर शव को बाहर निकाला. आक्रोशित परिजनों और मोहल्लेवासियों ने मुआवजे और बिल्डर-ठेकेदार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर तीन थानों की पुलिस का घेराव कर लिया.
परिजनों ने बताया कि पिछले चार माह से सुखदेव मंडल द्वारा मकान की बगल में पुराने घर को तोड़ कर नयी इमारत का निर्माण करवाया जा रहा है. निर्माण का जिम्मा उसने राम शर्मा नामक ठेकेदार को दिया था. चार माह पूर्व ही मोहल्ले के लोगों ने जेसीबी द्वारा मकान तोड़ने का विरोध किया था. वहीं पिछले एक माह से ठेकेदार और बिल्डर अंडरग्राउंड गोदाम और पाया के लिए खुदाई करवा रहा था.
जिससे सटे गोविंद शर्मा के मकान की दीवार में दरार आने लगी थी. वहीं मंगलवार रात मकान का पिछला हिस्सा जिसमें गोविंद शर्मा, उनकी पत्नी किरण शर्मा और उनका नवजात बच्चे के साथ रहते थे वह अचानक गिर गयी. तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि मृत महिला के पति गोविंद शर्मा के बयान पर बिल्डर सुखदेव मंडल, ठेकेदार राम शर्मा और एक जेसीबी चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है.
वहीं इसी मामले में नगर निगम द्वारा दूसरी प्राथमिकी दर्ज करवाने की कवायद चल रही है. घटना के बाद सुबह करीब दस बजे नगर आयुक्त एसबी मीणा और सदर एसडीओ सुहर्ष भगत ने घटनास्थल का जायजा लिया और तत्काल निर्माणाधीन भूमि पर निर्माण पर रोक लगवा दी. अधिकारियों ने आरोपितों पर सख्त कार्रवाई का भी आश्वासन दिया.