15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : एटीएम तोड़ कर उड़ाये “8.80 लाख

स्ट्रांग रूम में रखे पांच लाख रुपये सुरक्षित बैंक के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था आमस (गया) : जीटी रोड के किनारे नवगढ़ गांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से रविवार की रात चोरों ने एटीएम तोड़ कर आठ लाख 80 हजार रुपये उड़ा लिये. शाखा प्रबंधक शाहिद जमाल ने बताया कि […]

स्ट्रांग रूम में रखे पांच लाख रुपये सुरक्षित
बैंक के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था
आमस (गया) : जीटी रोड के किनारे नवगढ़ गांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से रविवार की रात चोरों ने एटीएम तोड़ कर आठ लाख 80 हजार रुपये उड़ा लिये. शाखा प्रबंधक शाहिद जमाल ने बताया कि सोमवार की सुबह वह बैंक आये, तो देखा कि बैंक के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और लोहे की चेन नीचे गिरी पड़ी है. अंदर जाने के बाद पता चला कि एटीएम नीचे गिरी है.
अपराधियों ने एटीएम को तोड़ कर उसमें से आठ लाख 80 हजार रुपये निकाल लिये थे. उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी. इसके बाद गया के सिटी एसपी गौरव मंगला, शेरघाटी के डीएसपी उपेंद्र प्रसाद व सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने नवगढ़ पहुंच कर बैंक का निरीक्षण किया. शाखा प्रबंधक ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सिटी एसपी ने काफी देर तक शाखा प्रबंधक से बात की और बैंक के अंदर व बाहर का मुआयना किया.
उन्होंने बैंक के समीप स्थित कुछ घरों के लोगों से भी पूछताछ की. इस संबंध में सिटी एसपी ने बताया कि एटीएम में चोरी कब और कैसे हुई, इसकी जांच चल रही है. शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक के अंदर स्ट्रांग रूम में भी करीब पांच लाख रुपये थे, जो सुरक्षित हैं. गौरतलब है कि एटीएम भी बैंक के अंदर ही है. बैंक के कर्मचारियों का मानना है कि चोर सिर्फ एटीएम में रखे पैसों को निकालने आये होंगे, क्योंकि स्ट्रांग रूम को तोड़ने या नुकसान पहुंचाने का कोई निशान नहीं मिला है.
मनिहारी (कटिहार) : अमदाबाद थाना क्षेत्र की बैदा पंचायत के बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक से दो लाख 20 हजार रुपये लूट के मामले के तीन अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर पुलिस ने की है.
तीनों अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से अमदाबाद थानाध्यक्ष अमृत कुमार व सअनि हरिशंकर सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया है. हालांकि लूटकांड का मुख्य आरोपित अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. अमदाबाद थाना क्षेत्र में 28 दिसंबर, 17 को बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक मनौवर हुसैन से दो लाख 20 हजार रुपये हथियार के बल पर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने लूट लिये थे.
दो सप्ताह के अंदर इस लूटकांड का उद्भेदन अमदाबाद पुलिस ने किया है. इस लूटकांड काे अंजाम देने की बात तीनों अभियुक्तों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार की है. इस मामले में एक ओर जहां अमदाबाद के थानाध्यक्ष अमृत कुमार ने प्रेस को सारे वाकये की जानकारी दी, तो दूसरी ओर मनिहारी में एसडीपीओ उमाशंकर प्रसाद सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना के उद्भेदन की जानकारी दी.
एसडीपीओ ने कहा कि सूचना के आधार पर मनिहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पगलबाड़ी निवासी सोनू कुमार सिंह उर्फ नंदकिशोर सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि सोनू कुमार सिंह के घर से एक बैग व तीन पासबुक तथा अन्य कागजात बरामद हुआ. सोनू कुमार सिंह की निशानदेही पर तनवीर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि गुलजार को कटिहार से गिरफ्तार किया गया है.
तीनों अभियुक्तों ने लूटकांड में शामिल होने की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर अपराधियों का पहचान की गयी है. गुलजार व तनवीर ने मामले में रेकी की थी. घटना का अंजाम सोनू कुमार सिंह व दो अन्य अपराधियों ने दिया था. इस लूटकांड में शामिल दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर रीता कुमारी, अमदाबाद थानाध्यक्ष अमृत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें