Advertisement
सीएम की सुरक्षा में सेंधमारी करनेवाले को भेजा जेल
11 पुलिसकर्मी किये गये थे निलंबित बलिया (बेगूसराय) : विकास समीक्षा यात्रा के तीसरे चरण में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बलिया प्रखंड मैदान में आयोजित सभा के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़ कर मंच तक पहुंचनेवाले युवक को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि उक्त युवक साहेबपुरकमाल […]
11 पुलिसकर्मी किये गये थे निलंबित
बलिया (बेगूसराय) : विकास समीक्षा यात्रा के तीसरे चरण में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बलिया प्रखंड मैदान में आयोजित सभा के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़ कर मंच तक पहुंचनेवाले युवक को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि उक्त युवक साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के चौकी निवासी अशोक शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार है
.
उस पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस जांच में युवक के बारे में पता चला है कि किसी के बहकावे में आकर वह मंच के पास मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यवधान पहुंचाने के उद्देश्य से गया था. ज्ञात हो कि शनिवार को बलिया प्रखंड मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री की सभा में सुरक्षा घेरे में सेंधमारी कर तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर उक्त युवक डी एरिया में प्रवेश कर स्टेज पर चढ़ गया था, जिसे सीएम के सुरक्षा बलों ने नीचे धकेला और घसीटते हुए डी एरिया से बाहर ले गया.
इस घटना को लेकर बलिया सहित कई अनुमंडलों के पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों पर वरीय पदाधिकारियों ने कार्रवाई भी की है. इसमें नयागांव के थानाध्यक्ष एवं 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. साथ ही कई एसडीओ, डीएसपी एवं बीडीओ के साथ पुलिस अधिकारियों से शोकॉज भी पूछा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement