पटना : बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के लिए छह चरण में हो रहे चुनावों के चौथे चरण में सात संसदीय क्षेत्र तथा एक विधानसभा क्षेत्र में कडी सुरक्षा के बीच आज संपन्न हुए मतदान के दौरान 57.74 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जो वर्ष 2009 की तुलना में करीब 12 प्रतिशत अधिक रहा.
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय वी नायक ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में लोकसभा के छह चरणीय चुनावों के चौथे चरण में सात संसदीय सीटों मधेपुरा, मधुबनी, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय और खगडिया के लिए आज शांतिपूर्ण संपन्न चुनाव के दौरान 57.74 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जो वर्ष 2009 की तुलना में करीब 12 प्रतिशत अधिक रहा.
उन्होंने बताया कि मधुबनी, झंझारपुर, मधेपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय और खगडिया में आज मतदान का प्रतिशत क्रमश: 56, 56, 60, 57, 55, 64, 55 एवं 57.74 रहा. नायक ने बताया कि इन सातों लोकसभा सीटों के साथ एक रिक्त विधानसभा सीट साहेबपुर कमाल पर आज संपन्न उपचुनाव में 61 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
इन सातों लोकसभा सीटों से कुल 94 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे थे जिनमें 5 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं. इन सातों निर्वाचन क्षेत्रों में जिन प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में बंद हो गया उनमें मधेपुरा निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव एवं राजद के पूर्व बाहुबलि सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, दरभंगा से निर्वतान सांसद और पूर्व भारतीय खिलाडी कीर्ति झा आजाद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद उम्मीदवार एमएए फातमी, मधुबनी से पूर्व केंद्रीय हुकुमदेव नारायण सिंह शामिल हैं.