Advertisement
यौनशोषण के मामले में पूर्व विधायक का पुत्र गिरफ्तार
गिरफ्तार लोगों में साला व एक अन्य भी खगड़िया : गोगरी थाने के मुश्कीपुर कोठी में रविवार को पुलिस ने यौनशोषण मामले परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नईम अख्तर के पुत्र, साला सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छात्रा के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया है. इन पर पूर्व […]
गिरफ्तार लोगों में साला व एक अन्य भी
खगड़िया : गोगरी थाने के मुश्कीपुर कोठी में रविवार को पुलिस ने यौनशोषण मामले परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नईम अख्तर के पुत्र, साला सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छात्रा के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया है. इन पर पूर्व के दिनों में गोगरी थाना क्षेत्र में कोचिंग से पढ़ कर आ रही छात्राओं से हथियार के बल पर छेड़छाड़ करने का आरोप है. गोगरी के थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपितों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा.
कई दिनों से मिल रही थी सूचना : ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से इस तरह की हरकत की सूचना मिल रही थी. रविवार की सुबह दो छात्राएं पितौंझिया से गोगरी जमालपुर स्थिति कोचिंग जाने के लिए घर से निकलीं. जैसे ही लड़कियां अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क व रोड नंबर 14 के बीच स्थित नईम अख्तर के घर पर पहुंचीं, तो वहां पहले से रॉकी सहित चार युवक मौजूद थे. इस बीच बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उस घर को घेर लिया.
मौके पर लड़की को बाहर निकाल सभी युवक दरवाजा बंद कर घर में छुप गये. इस बीच ग्रामीणों ने किसी तरह अंदर प्रवेश कर दरवाजा खोला. एक युवक भागने में कामयाब रहा, लेकिन ग्रामीणों ने पूर्व विधायक पुत्र, साला व मो बाबर को पकड़ कर धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों छात्राएं व तीनों युवकों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ा कर थाना ले आयी.
इस संबंध में एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इधर, पूर्व विधायक ने कहा कि पुलिस ने एक साजिश के तहत कुछ गांव वालों के साथ मिल कर मेरे बेटे को फंसाया है.
पुलिस मेरे पुत्र व अन्य परिजनों को फंसा कर मुझे बदनाम करने की कोशिश में लगी है. इस साजिश का मैं जल्द ही पर्दाफाश करूंगा. मामले की ठीक से तहकीकात हो, तो दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement