23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित की मौत पर उपद्रव, चलीं लाठी व गोलियां, कई घायल

भभुआ : पिछले 16 दिसंबर को शराब के साथ पकड़े गये एक आरोपित की बुधवार को मौत हो जाने के बाद भगवानपुर बाजार का माहौल अचानक गर्म हो गया. मामले ने इतना तूल पकड़ा कि पूरन चेरो नामक मृतक के परिजनों व स्थानीय समर्थकों ने भगवानपुर चौक को जाम कर दिया. जब जाम से निबटने […]

भभुआ : पिछले 16 दिसंबर को शराब के साथ पकड़े गये एक आरोपित की बुधवार को मौत हो जाने के बाद भगवानपुर बाजार का माहौल अचानक गर्म हो गया. मामले ने इतना तूल पकड़ा कि पूरन चेरो नामक मृतक के परिजनों व स्थानीय समर्थकों ने भगवानपुर चौक को जाम कर दिया.
जब जाम से निबटने के लिए पुलिस बल पहुंचा, तो बात और बिगड़ गयी. देखते-ही-देखते पहले पुलिस लाठीचार्ज, फिर भीड़ की तरफ से रोड़ेबाजी और अंत में पुलिसिया कार्रवाई के तहत गोलियां चलायी गयीं. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा करीब 40 राउंड गोलियां चलायी गयीं. नाराज लोगों की भीड़ की तरफ से हुई रोड़ेबाजी में एसडीपीओ, एएसपी (अभियान) व एक जवान घायल हो गये. एसडीपीओ के चेहरे पर चोट लगी, तो एएसपी को पैर में.
जवान का सिर फटे होने की जानकारी मिली है. अनुमान है कि पुलिस के खिलाफ डटी नाराज भीड़ में शामिल कई दूसरे लोग भी घायल हुए होंगे, पर भारी तनाव की वजह से उनके बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं थी.
घटना के बारे में पता चला है कि बुधवार की दोपहर जैसे ही पूरन चेरो नामक ऊपरोक्त आरोपित की मृत्यु की खबर बनारस से भगवानपुर पहुंची, उसे जानने-पहचाननेवाले उग्र हो गये. वे सड़क पर बैठ गये, जिससे भगवानपुर चौक जाम हो गया. नाराज लोगों की भीड़ पूरन की मौत का हिसाब चाह रही थी. वे लोग इस बात पर बल दे रहे थे कि जब तक पूरन की लाश बनारस से भगवानपुर नहीं आती, तब तक वे जाम नहीं हटायेंगे. साथ ही वे पूरन के परिजनों के लिए मुआवजे के साथ ही उसके किसी एक परिजन के लिए सरकारी नौकरी की भी मांग कर रहे थे.
पूरन के परिजनों व समर्थकों का आरोप है कि पड़री गांव में शराब के साथ पकड़े जाने के बाद थानेदार चंद्रमणि ने पूरन की जबरदस्त पिटाई कर दी थी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी.
उधर, पुलिस का कहना है कि शराब के साथ पकड़े जाने के बाद वह स्वत: तेजी से बीमार पड़ा, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया. बाद में डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे बनारस रेफर कर दिया था. बाद में पता चला कि ब्रेन हीम्हरेज के चलते पूरन की तबीयत बिगड़ी थी. स्मरणीय है कि पूरन के ठिकाने पर छापे से ठीक पहले 16 दिसंबर को ही पुलिस ने बजडीहवां के सूरज राम के ठिकाने पर भी छापा मारा था. वहां से तब पुलिस को एक बंदूक के अतिरिक्त तीन कारतूस व 12 बोतल शराब मिली थी. यहीं पर एक गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरन के ठिकाने पर भी छापे के लिए पहुंची थी, जहां उसे दो बोतल महुआ शराब व जावा महुआ के साथ पकड़ा गया था.
उधर, बुधवार को भगवानपुर बाजार में जाम की खबर मिलने पर स्थानीय बीडीओ व सीओ आदि घटनास्थल पर पहुंचे. पर, बात बनती नहीं देख मामले की सूचना भभुआ मुख्यालय भेजी गयी. इसके पश्चात एसडीपीओ अजय प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. एएसपी अभियान राजीव रंजन भी पहुंचे. जाम हटाने के लिए बातें होती रहीं, पर पूरन के समर्थक टस से मस नहीं हो रहे थे.
इस बीच, जाम से निबटने के लिए पुलिस ने वहां लाठी चार्ज किया. उग्र लोगों की भीड़ ने भी इसके जवाब में रोड़ेबाजी कर दी. बाद में स्थिति अनियंत्रित देख पुलिस ने हवाई फायरिंग शुरू की. बताया गया है कि देर शाम तक घटनास्थल पर करीब 40 राउंड गोलियां चल चुकी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें