23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक डकैती का मास्टरमाइंड प्रमोद बिंद गया में धराया

शेखपुरा. कटरा चौक स्थित इंडियन बैंक शाखा से दिनदहाड़े 22.67 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम देनेवाले मुख्य मास्टरमाइंड प्रमोद बिंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार की रात्रि एसडीपीओ अमित शरण के नेतृत्व में गठित 11 सदस्य एसआईटी की टीम ने गया शहर से बैंक लूट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया. […]

शेखपुरा. कटरा चौक स्थित इंडियन बैंक शाखा से दिनदहाड़े 22.67 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम देनेवाले मुख्य मास्टरमाइंड प्रमोद बिंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
शनिवार की रात्रि एसडीपीओ अमित शरण के नेतृत्व में गठित 11 सदस्य एसआईटी की टीम ने गया शहर से बैंक लूट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया. हालांकि कुछ और अपराधियों के पुलिस आने से पूर्व ही वहां से भाग निकलने का मामला सामने आया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी किसी अन्य लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
इसी क्रम में नाटकीय ढंग से एसआईटी की टीम ने बैंक लूट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया. इसकी पुष्टि करते हुए एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि शेखपुरा के इंडियन बैंक में 12 अक्तूबर को दिन के 10:30 बजे मुख्य आरोपित ने अपने आधे दर्जन अन्य सहयोगियों के साथ घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद पुलिस लगातार मास्टरमाइंड प्रमोद बिंद की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी. इस दौरान शेखपुरा पुलिस ने पटना, नवादा, नालंदा, जमुई, जहानाबाद, गया समेत अन्य शहरों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया था. बैंक लूटकांड में शामिल अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस ने स्केच भी जारी किया था.
शेखपुरा की इंडियन बैंक शाखा से लूट की घटना के करीब दो माह चार दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने प्रमोद बिंद को जहां गिरफ्तारी कर बड़ी उपलब्धि हासिल की, वहीं गया में एक और लूट की बड़ी घटना को टालने में भी सफलता हासिल की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें